अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्मों में कदम रख लिया है, लेकिन अब सबकी नजर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा पर टिकी है। सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से नव्या अकसर चर्चा में रहती हैं, जिससे लोग मानते हैं कि वह भी एक दिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख सकती हैं। हालांकि, कॉफी विद करण सीजन 6 में श्वेता बच्चन ने साफ कर दिया था कि उनकी बेटी नव्या का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है।
शो में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचीं श्वेता ने बताया कि वह नव्या के फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को इंडस्ट्री में संघर्ष करते देखा है। श्वेता ने कहा, “मैंने दिल टूटते देखे हैं… जब चीजें नहीं चलतीं, तो मैं उनके चेहरे पर दर्द देखती हूं। मैं देखती हूं कि मेरे भाई को इंस्टाग्राम पर कितनी नफरत मिलती है और इससे मेरी रातों की नींद उड़ जाती है। यही वजह है कि मैं नहीं चाहती कि मेरा कोई और परिवार का सदस्य इस प्रोफेशन में आए।”
नव्या को लेकर श्वेता ने यह भी कहा कि प्रसिद्ध परिवार से होना सफलता की गारंटी नहीं देता। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि नव्या की कोई अभिनय में रुचि है और मुझे यह भी नहीं पता कि उसमें वो टैलेंट है या नहीं। सिर्फ इसलिए कि वह एक फेमस परिवार से है, इसका मतलब यह नहीं कि वह एक्टिंग के लिए बनी है।” वोग को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भी श्वेता ने बताया था कि नव्या का झुकाव फिल्मों की ओर बिल्कुल नहीं है। नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन की पहली संतान हैं।