गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कौओं का शोर और खून की नदियां, फैमिली हीरो से वॉयलेंट हीरो बने इस एक्टर से टकराएंगे KGF और पुष्पा के रिकॉर्ड

26 मार्च 2026 को एक खास दिन होगा, जब साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। इस फिल्म की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाकर रख दी है और अब यह साउथ की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। द पैराडाइज की झलक में नानी का नया, शानदार और वॉयलेंट अंदाज देखने को मिल रहा है, जो फैन्स को चौंका रहा है। फिल्म का निर्माण दसरा की टीम ने किया है, और इसमें कौओं का शोर और खून की नदियां बहती दिख रही हैं।

फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जिन्होंने दसरा से दर्शकों का दिल जीता था। ओडेला की दमदार स्टोरीटेलिंग और नानी की बेहतरीन एक्टिंग के साथ, द पैराडाइज एक सिनेमाई अनुभव देने जा रही है। फिल्म की पहली झलक को लेकर फैन्स ने खूब प्रतिक्रिया दी है, जहां एक यूजर ने लिखा, “नानी अब फैमिली हीरो से वॉयलेंट हीरो बनते जा रहे हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “इसको देखकर रोंगटे खड़े हो गए।” वहीं, कुछ फैंस नानी की स्क्रिप्ट चॉयस को भी सराह रहे हैं।

द पैराडाइज में नानी के साथ एक और दमदार फिल्म में नजर आएंगे, जो ओडेला और नानी की दूसरी फिल्म है। एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बनी इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, और इसका संगीत पहले से ही जबरदस्त क्रेज पैदा कर चुका है। यह फिल्म सिनेमाई अनुभव के लिए एक यादगार यात्रा साबित होने वाली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles