शुक्रवार, जून 27, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

सोनाक्षी सिन्हा के लिए ‘रामायण’ में था कर्फ्यू, मां पूनम सिन्हा की पाबंदी के बावजूद पति जहीर के लिए किया था ये काम

सोनाक्षी सिन्हा, जो ‘दबंग’ में रज्जो और ‘राउडी राठौर’ में पारो के किरदार के लिए जानी जाती हैं, अपनी वर्सटाइल परफॉर्मेंस, इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी के लिए बेहद मशहूर हैं। जून 2024 में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने बेस्ट फ्रेंड जहीर के साथ शादी की खबर साझा की। इस खबर के बाद सोनाक्षी काफी सुर्खियों में रही। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने घर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की, जहां उनके घर में हमेशा कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहता था। उन्होंने मां पूनम की स्ट्रिक्ट परवरिश के बारे में भी बताया।

सोनाक्षी सिन्हा ने शोबिज में अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताते हुए कहा कि उनके घर में हर रात 1:30 बजे के बाद बाहर जाने पर पाबंदी थी। साथ ही उनकी मां पूनम सिन्हा उनके आने-जाने के समय पर पूरी तरह से नजर रखती थीं। सोनाक्षी ने खुलासा किया कि जब भी वह जहीर से मिलने के लिए इस कर्फ्यू के नियम को तोड़ती थीं, तो उन्हें मां से डांट पड़ती थी। हालांकि, जहीर, सोनाक्षी और उनके माता-पिता एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे, लेकिन उनकी मां सोनाक्षी के घर आने-जाने के समय पर हमेशा नजर रखती थीं, जिससे जहीर को भी कुछ परेशानी होती थी।

सोनाक्षी ने याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि एक-दो बार मैंने अपने पति से कहा था कि ऑपरेटर से कहो, मेरे पेरेंट्स को फोन न करें। जब मां अगले दिन पूछतीं कि मैं कितने बजे लौटी, तो मुझे समझ में आ जाता था कि जहीर ने उन्हें फोन नहीं किया, इसलिए मैं झूठ बोलती थी। यह हर घर की कहानी है। वे आधी रात को फोन करना शुरू कर देते थे, और पूछते थे कि मैं कहां हूं। वे मुझे डांटते थे, कहते थे कि यह ठीक नहीं लग रहा है। वह हमेशा कहती थीं कि पापा क्या सोचेंगे या वह उनसे शिकायत करेंगी। मेरे पिता दुनिया के सबसे शांत व्यक्ति हैं।”

इसके अलावा, सोनाक्षी ने यह भी बताया कि उनकी मां पूनम उन्हें कभी पलटकर जवाब देने की इजाजत नहीं देतीं। वह चाहती थीं कि सोनाक्षी हमेशा शांत और सम्मानपूर्ण रहे। सोनाक्षी ने कहा, “परवरिश के मामले में मेरी मां नहीं चाहतीं कि मैं पलटकर जवाब दूं, क्योंकि वह भी ऐसे माहौल में बड़ी हुई हैं। वह चाहती थीं कि मैं भी वैसी ही बनूं, लेकिन अब समय बदल चुका है, और इस नई पीढ़ी को कुछ अलग सीखने की जरूरत है। अब मैं भी अपनी मां को कुछ नई बातें सिखाती हूं।”

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और उनके दो भाई, लव और कुश सिन्हा के साथ उनका परिवार बेहद करीबी है। उनके घर का नाम ‘रामायण’ रखा गया है, जो उनके परिवार के लिए एक खास प्रतीक है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles