गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

दीपिका और सोनम का क्लास दिखा दिया… जब ऋषि कपूर ने एक्ट्रेसेस पर किया था गुस्सा, रणबीर से था मामला जुड़ा

ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी और गुस्से के लिए भी मशहूर थे। एक बार सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के बारे में ऐसी बातें कहीं, जिनसे ऋषि कपूर काफी नाराज हो गए थे। उनका गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने न सिर्फ दोनों के करियर पर सवाल उठाए, बल्कि उनके क्लास पर भी टिप्पणी की थी। यह विवाद 15 साल पुराना है, और आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था।

साल 2010 में दीपिका और सोनम कपूर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर एक साथ पहुंचे थे। उस समय दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हो चुका था, और इससे पहले रणबीर का नाम सोनम कपूर से भी जुड़ा था। इस शो में दोनों एक्ट्रेसेस ने रणबीर पर ताना मारते हुए कुछ टिप्पणियां की थीं।

दीपिका और सोनम की टिप्पणियां:
जब करण ने दीपिका से पूछा कि वह रणबीर को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी, तो दीपिका ने जवाब दिया कि वह उन्हें कॉन्डम गिफ्ट करेंगी क्योंकि रणबीर इसका बहुत इस्तेमाल करते हैं और उन्हें किसी कॉन्डम कंपनी का विज्ञापन करना चाहिए। वहीं, सोनम कपूर ने कहा था कि रणबीर उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वह यह नहीं जानतीं कि वह अच्छे बॉयफ्रेंड हैं या नहीं।

ऋषि कपूर का गुस्सा:
इन टिप्पणियों से ऋषि कपूर भड़क गए थे। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि ने कहा था, “मैं दोनों लड़कियों के लिए बस यही कह सकता हूं कि अंगूर खट्टे हैं। मैं सोनम के पापा अनिल कपूर को कई सालों से जानता हूं। मैं इन दोनों से यही कहूंगा कि वे इन सब चीजों के बजाय अपने करियर पर ध्यान दें। क्यों ऐसे शो करते हैं जिनमें केवल गॉसिप होती है?”

ऋषि कपूर का आगे का बयान:
ऋषि ने आगे कहा था, “मैंने पहले नीतू, मेरे भाइयों और बहन के साथ ‘कॉफी विद करण’ किया है। उस समय शो में बहुत अच्छा सौहार्द और हंसी-मजाक था। हमने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया। मुझे नहीं लगता कि आपको पब्लिक में अपनी गंदगी बाहर लानी चाहिए या किसी की छीछालेदर करनी चाहिए। रणबीर को आप कभी किसी को नीचा दिखाते हुए नहीं देखेंगे।”

ऋषि कपूर की टिप्पणी:
ऋषि कपूर ने अंत में कहा, “मैं अनिल से क्या कह सकता हूं? हम सब अपने-अपने घर से ही हैं, और ये लड़कियां मेरी बेटी जैसी हैं। मैं अपने बेटे के दोस्तों के झगड़ों में नहीं पड़ना चाहता। यह साफ दिखाता है कि उनका क्लास क्या है। मैं उनसे बस यही कहूंगा कि हर वक्त हंसी-मजाक करना बंद करें, और बड़ी हो जाएं, मैच्योर बर्ताव करें। वो शो पर अपने-अपने पिता के काम की वजह से आईं, न कि खुद के काम से। मैं सलाह दूंगा कि वे अपने कॉलीग्स को इस तरह नीचा न दिखाएं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles