बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ में एक नए और अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। 2 मार्च को अपने बर्थडे के मौके पर, उन्होंने फिल्म का एक दमदार पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार उनका किरदार पहले से हटकर होगा। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की, जो कि 5 सितंबर 2025 को होगी।
इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, “जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया, वही फ्रैंचाइजी अब मेरी पहचान को बदलने जा रही है। इस बार कुछ अलग होगा, और मुझे उम्मीद है कि आप लोग इसे वैसे ही स्वीकार करेंगे, जैसे 8 साल पहले किया था।”
पोस्टर में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां उनके चेहरे पर खून के निशान और आंखों में निडरता दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन:
‘बागी 4’ के नए पोस्टर को देखकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी एक्साइटेड हैं। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, “जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।” फिल्म ‘बागी 4’ से डेब्यू करने वाली हरनाज संधू ने टाइगर के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे रॉनी।” अर्जुन कपूर ने उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, “आतंक।”
View this post on Instagram
टाइगर ने काटा केक:
टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह अपनी टीम के बीच केक काटते नजर आए। इस वीडियो को टाइगर के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें टाइगर और उनकी टीम हंसी-मजाक करते हुए बधाईयां लेते दिखे। वीडियो के साथ अमित ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई।”
‘बागी 4’ में नजर आएंगे ये सितारे:
‘बागी 4’ में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, जबकि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। टाइगर के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है, जिसमें वह अक्षय कुमार और अन्य सितारों के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।