OTT की दुनिया में एक और जबरदस्त एक्शन-ड्रामा आने वाला है! ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया, यानी अली फजल, एक बार फिर स्क्रीन पर अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे। इस बार वह ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी जबरदस्त वेब सीरीज देने वाले राज एंड डीके के साथ काम कर रहे हैं। उनकी अगली सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड – द ब्लडी किंगडम’ एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें अली फजल के साथ आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
ऐतिहासिक घटनाओं और फैंटेसी का होगा अनोखा संगम
‘रक्त ब्रह्मांड’ एक अनूठी सीरीज होगी, जो ऐतिहासिक घटनाओं और फैंटेसी को शानदार तरीके से जोड़ती है। इस किरदार के लिए अली फजल ने खास तैयारी शुरू कर दी है। वह रोजाना 6-7 घंटे जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, अपने उच्चारण (डिक्शन) पर काम कर रहे हैं और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इतना ही नहीं, किरदार के लिए परफेक्ट लुक पाने के लिए वह अपने बाल भी बढ़ा रहे हैं।
अली फजल का उत्साह – “यह मेरी अब तक की सबसे अनोखी भूमिका”
अली फजल ने कहा, “‘रक्त ब्रह्मांड’ को साइन करना मेरे लिए आसान फैसला था, क्योंकि यह मेरी अब तक की सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिका है। इस प्रोजेक्ट का स्केल, विजन और गहराई शानदार है। लेकिन इसके साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। पिछले कुछ महीनों से मैं हर दिन 6-7 घंटे ट्रेनिंग कर रहा हूं—वर्कआउट, डिक्शन क्लास और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहा हूं, ताकि एक्शन सीक्वेंस असली लगें।”
मुंबई में शूटिंग, जल्द होगी Netflix पर रिलीज
‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग मुंबई के विभिन्न स्टूडियो और लोकेशंस पर हो रही है। राज एंड डीके ने जुलाई 2024 में इस फैंटेसी एक्शन सीरीज की घोषणा की थी, और अब यह जल्द ही Netflix पर रिलीज होगी। शो का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
View this post on Instagram
‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे कर रहे हैं डायरेक्शन
इस ग्रैंड सीरीज का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं, जो पहले ‘तुम्बाड’ जैसी शानदार फिल्म बना चुके हैं। शो की कहानी राज एंड डीके ने अनिल बर्वे और सीता आर मेनन के साथ मिलकर लिखी है। जब Netflix ने इस सीरीज की घोषणा की थी, तब उन्होंने लिखा था, “हमारी यह खबर आपके खून में उबाल ला देगी! यह हमारी पहली एक्शन-फैंटेसी सीरीज होगी, जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।”
बचपन की कहानियों और कल्पनाओं का अनोखा मेल
राज एंड डीके ने इस सीरीज को लेकर कहा, “हम एक ऐसी काल्पनिक दुनिया बनाना चाहते हैं, जो ओरिजिनल हो और हमारे बचपन की सुनी-सुनाई कहानियों की याद दिलाए। यह शो हमारे लिए बेहद खास है, और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह उतना ही रोमांचक लगेगा।”
अब देखना यह होगा कि अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और वामिका गब्बी की यह नई फैंटेसी-एक्शन सीरीज दर्शकों को कितना लुभाती है!