इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर अश्लील सवाल पूछने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शो के आयोजक रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य सदस्य कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची पुलिस
वर्सोवा पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर के बाहर पहुंची, हालांकि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी के कारण इलाके में गश्त भी लगाई।
स्पेशल इंक्वायरी टीम करेगी जांच
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SET) गठित की है। इस टीम को अलग-अलग टास्क सौंपे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की एक टीम हैबिटेट स्टूडियो पहुंची, जहां उन्होंने विवादित एपिसोड की डिटेल और CCTV फुटेज मांगी।
CCTV फुटेज में रिकॉर्डिंग नहीं
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शो के दौरान ब्लैक कर्टेन लगाए जाते हैं, जिससे CCTV में पूरी रिकॉर्डिंग कैद नहीं हो पाती। इसके अलावा, शूट के बाद कैमरा और रिकॉर्डिंग कंटेंट बाहर ले जाया जाता है, जिससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में मुश्किल हो रही है।
14 दिनों में पूरी होगी जांच
मुंबई पुलिस BNSS की धारा 173(3)(1) के तहत इस मामले की जांच कर रही है। इस धारा के तहत, 14 दिनों में जांच पूरी कर कानूनी कार्रवाई करनी होगी।
पुलिस ने आयोजकों से मांगी अनकट फुटेज
मुंबई पुलिस ने शो के आयोजकों से मूल फुटेज, अनकट वीडियो और ओरिजिनल स्क्रिप्ट की मांग की है। पुलिस ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से जांच में सहयोग करने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
रणवीर इलाहाबादिया पर केस दर्ज, NHRC ने लिया संज्ञान
रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी के कारण असम पुलिस ने रणवीर और समय रैना समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले में दखल देते हुए यूट्यूब को विवादित कंटेंट हटाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
NCW और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) और महाराष्ट्र महिला आयोग को भी शिकायत भेजी गई है। आरोप है कि विवादित कंटेंट सिर्फ पैसा कमाने के लिए बनाया जा रहा था।
सड़क पर विरोध प्रदर्शन, पोस्टर फाड़े गए
शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने भी रणवीर और समय रैना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने खार स्टूडियो के बाहर नारेबाजी की और शो के पोस्टर फाड़े।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित और मजाकिया नहीं थी, इसलिए वह माफी मांगते हैं।
B प्राक ने शो का बहिष्कार किया
मशहूर सिंगर B प्राक को भी इस पॉडकास्ट के लिए इनवाइट किया गया था, लेकिन इस विवाद के बाद उन्होंने शो में जाने से इनकार कर दिया।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस की जांच के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं।