बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

जाट के विलेन ने फिल्म के लिए बदला लुक और आवाज़, सनी देओल की दहाड़ के सामने टिक पाएगा राणातुंगा?

जाट (Jaat) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है, और सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इसके ट्रेलर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। खासतौर पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के विलेन लुक को जबरदस्त सराहना मिल रही है। हमेशा अपने किरदारों में गहराई से उतरने के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप ने इस बार भी खुद को पूरी तरह बदल लिया है।

जाट में रणदीप हुड्डा राणातुंगा नाम के एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार को असली बनाने के लिए उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से जबरदस्त बदलाव किए हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी को और मजबूत बनाया, बल्कि अपनी आवाज़ में भी गहराई लाई ताकि उनका किरदार और ज़्यादा प्रभावशाली लगे।

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “रणदीप अपने हर किरदार में पूरी तरह समा जाने के लिए जाने जाते हैं, और ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है। पहले ही दिन से उन्होंने राणातुंगा को एक डरावना और दमदार विलेन बनाने के लिए खुद को झोंक दिया। उन्होंने अपने बाल लंबे किए, शरीर को और मजबूत बनाया, ताकि उनका लुक और ज़्यादा प्रभावशाली लगे। उनकी बारीकी पर ध्यान देने की आदत उन्हें खास बनाती है। चाहे ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या अब ‘जाट’, रणदीप हमेशा अपने किरदार में जान डालने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। राणातुंगा के रूप में दर्शकों को उनका अब तक का सबसे खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा।”

‘जाट’ में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में पहले कभी न देखी गई तीव्रता और क्रूरता देखने को मिलेगी। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इसके निर्माता नवीन येरनेनी और रवि शंकर हैं, जो पहले ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles