‘नाचे सिकंदर’ ने बढ़ाया क्रेज, सलमान-रश्मिका की जोड़ी ने मचाया धमाल!
पहले ही टीजर से दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट भरने वाला ‘नाचे सिकंदर’ अब पूरे गाने के साथ इस क्रेज को और भी बढ़ा रहा है। इसमें स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देखने को मिलते हैं, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं। गाने का ग्रैंड सेटअप इसे और भी भव्य बना देता है। सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं, जबकि रश्मिका मंदाना अपनी ग्रेस और एनर्जी से हर फ्रेम में कमाल कर रही हैं। यह ट्रैक अपने विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट के जरिए फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहा है।
इस गाने की भव्यता का श्रेय प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल कर इसे और भी ग्रैंड बना दिया है। सलमान और रश्मिका के साथ ताल मिलाते ये तुर्की डांसर्स गाने में एक अलग ही चार्म जोड़ रहे हैं। अहमद खान की जबरदस्त कोरियोग्राफी, तुर्की डांसर्स के टच के साथ, इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना देती है।
View this post on Instagram
जैसे ही ‘सिकंदर नाचे’ शुरू होता है, सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। हाई-एनर्जी बीट्स, रंगीन विजुअल्स और दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह छाने के लिए तैयार कर रहे हैं। JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने इस गाने में जान डाल दी है। सिद्धांत मिश्रा के कैची मुखड़े और रिफ ने फील सेट किया, जबकि समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं। अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को चार्टबस्टर लेवल तक ले जाती हैं।
इस ईद 2025, सलमान खान ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ खूबसूरत रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन कर रहे हैं ए. आर. मुरुगदॉस। तैयार हो जाइए इस ईद ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट के लिए!