गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘तुझे पता नहीं है क्या अंग्रेज’, राजीव अदातिया पर भड़की निक्की तंबोली, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बना बिग बॉस का घर

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। सेलिब्रिटी शेफ के बीच जबरदस्त टक्कर से लेकर विवादित सीन्स तक सभी सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। यह शो भी बिग बॉस के घर की तरह खूब सारे ड्रामे और नाटक से भरा हुआ है। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो अपलोड किया है। इस प्रोमो में, टीवी जगत के सबसे अच्छे दोस्त निक्की तंबोली और राजीव अदातिया के बीच खतरनाक झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि दोनों एक ही टीम में हैं। इसी बीच निक्की को राजीव पर अपना आपा खोते हुए देखा जा सकता है क्योंकि दोनों के बीच डिश बनाते वक्त काफी मुश्किलें आ रही है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बना बिग बॉस का घर

राजीव अदातिया जब खाना बना रहे होते हैं तो शेफ रणवीर बरार उनसे पूछते हैं कि वे किस टीम मेंबर से खुश नहीं हैं। इस पर राजीव कहते हैं कि वे निक्की तंबोली से खुश नहीं हैं। इससे निक्की भड़क जाती हैं। राजीव को डिश बनाने का इंस्ट्रक्शन देते हुए निक्की चिल्लाती हैं, ‘रोस्ट करना उसे, बावला।’ राजीव, निक्की की नकल करते हुए कहते हैं कि वो कैसे चिल्लाती हैं। निक्की अभिजीत सावंत को बताती हैं कि राजीव ने उनकी डिश कैसे खराब कर दी है। राजीव बताते हैं कि उन्होंने निक्की को डिश दिखाई थी। यह सुनकर निक्की गुस्से में राजीव पर कमेंट करते हुए कहती हैं, ‘काम में जीरो सिर्फ बात करने के लिए आते हैं यहां पे।’ निक्की तंबोली और राजीव अदातिया ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को बिग बॉस का घर बना दिया है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ प्रोमो यहां देखें-

 

 

राजीव अदातिया और निक्की तंबोली में हुआ लड़ाई

इसी बीच राजीव अपनी डिश के लिए सब्जी सिलेक्ट करने जाता है और अपनी परेशानी बताते हुए राजीव कहता है, ‘मुझे कुछ समझ ही नहीं आया क्या डालू।’ निक्की तंबोली गुस्से में जवाब देती है, ‘तुझे पता नहीं है क्या, अंग्रेज?’ राजीव अदातिया अपना संयम खो देता है और कहता है कि उसे नहीं पता क्योंकि उसे नहीं बताया गया कि यह कैसे करना है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘पहले दोस्ती, अब तकरार! @nikki_tamboli और @rajivadatia के बीच कैसे हुई लड़ाई?’

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बारे में

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कई मशहूर हस्तियों को पहली बार अपनी कुकिंग स्किल दिखाते हुए देखा जा सकता है और शो के जजों उन्हें गाइड कर रहे हैं। हर हफ्ते चुनौती का लेवल भी बढ़ता जा रहा है। रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान द्वारा जज किए जाने वाले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे होता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles