ऑस्कर 2025 अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान भारतीय दर्शक तब हैरान रह गए जब होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में उन्हें अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली रही। कुछ लोग उनकी इस कोशिश की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ आलोचना भी कर रहे हैं। इस बार 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण भारत में ‘जियोहॉटस्टार’ और ‘स्टार प्लस’ चैनल पर किया गया था।
कॉनन ओ’ब्रायन, जो पहली बार ऑस्कर मेज़बानी कर रहे थे, ने सेरेमनी की शुरुआत में भारतीय दर्शकों से हिंदी में कहा, “आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है, तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे होंगे।”
Conan O’Brien deserves an Oscar for best attempt at a foreign language! 😂
Good job, though the Hindi was definitely Hinding! 👏 #Oscars2025 pic.twitter.com/AG0h2BOmFT— Teri Maa Ki Jack 🇺🇸🇮🇳 (@TERIMAAKIJACK) March 3, 2025
सोशल मीडिया पर ओ’ब्रायन की हिंदी बोलने की कोशिश को लेकर कई लोगों ने तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “कॉनन ओ’ब्रायन विदेशी भाषा में बोलने की बेस्ट कोशिश के लिए ऑस्कर के हकदार हैं! शानदार प्रयास।” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, “कॉनन ओ’ब्रायन ने भारत के प्रति आभार दिखाते हुए हिंदी में बात की, जिससे भारतीय दर्शकों से जुड़ने की कोशिश की।”
हालांकि, कुछ लोग इससे खुश नहीं थे। एक आलोचक ने लिखा, “अच्छी कोशिश है, लेकिन सच कहूं तो कॉनन ने हिंदी अभिवादन को पूरी तरह से खराब कर दिया है।” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, “यह हिंदी नहीं थी।”