रविवार, अप्रैल 20, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ की रिलीज में देरी! अल्लू अर्जुन और सुकुमार की वजह से अटका प्रोजेक्ट, प्रोड्यूसर ने बताई नई तारीख

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। फिल्म ने भारत में ₹1234.1 करोड़ और दुनियाभर में ₹1742.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फैंस को इसके तीसरे भाग ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। आखिर यह फिल्म थिएटर्स में कब आएगी? आइए जानते हैं।

2028 में आएगी ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’

मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर रविशंकर ने बताया कि ‘Pushpa 3: The Rampage’ तीन साल बाद, यानी 2028 में रिलीज होगी। इसकी देरी का कारण अल्लू अर्जुन के अन्य प्रोजेक्ट्स हैं। पहले उन्हें डायरेक्टर एटली के साथ अपनी फिल्में पूरी करनी हैं, उसके बाद वह त्रिविक्रम संग एक और फिल्म करेंगे, जिसे पूरा होने में करीब दो साल लगेंगे।

सुकुमार और अल्लू अर्जुन अभी व्यस्त

‘Pushpa’ के निर्देशक सुकुमार भी फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उन्हें पहले राम चकण के साथ एक फिल्म करनी है, जिसके बाद ही वह ‘पुष्पा 3’ पर काम शुरू करेंगे। वहीं, अल्लू अर्जुन भी त्रिविक्रम संग अपनी चौथी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। दोनों पहले ‘जुलाई’, ‘सत्यमूर्ति’ और ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकां विसा ने बताया था कि ‘पुष्पा 3’ पहले के मुकाबले ज्यादा भव्य और दमदार होगी।

बॉलीवुड से जुड़ेगा नया किरदार?

फिल्म में कई नए किरदारों को जोड़ा जाएगा, और मेकर्स एक अहम भूमिका के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार को लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है। वहीं, विजय देवरकोंडा के फिल्म में शामिल होने की संभावनाएं प्रबल हैं, क्योंकि उन्होंने 2021 में ही फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर इंटरनेट पर साझा की थी। साथ ही, ‘पुष्पा 2’ के टीजर में दिखाया गया था कि पुष्पा का किरदार लापता है और वह जंगलों में छिपा हुआ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles