उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 31वां बर्थडे धूमधाम से मनाया और इस खास मौके पर एक डायमंड जड़ी ड्रेस पहनी, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रही है। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी ड्रेस असली डायमंड से बनाई गई है। इसके अलावा, उर्वशी ने कुछ और वीडियोज भी पोस्ट किए, जिनमें एक वीडियो में वह आलीशान केक काटती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह ओरी के साथ ‘Dabidi Dabidi’ गाने पर डांस कर रही हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में उर्वशी रौतेला फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नंदमुरि बालाकृष्ण के साथ ‘Dabidi Dabidi’ गाने पर डांस किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि, इस गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप्स की आलोचना भी की गई थी। उर्वशी ने फिल्म में एसआई इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था।
उर्वशी की बर्थडे पार्टी में उनकी डायमंड ड्रेस पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ ने इस ड्रेस को लेकर मजाक किया, एक यूजर ने लिखा, “इसे शीशे वाला गोटा कहते हैं, डायमंड नहीं,” तो दूसरे ने लिखा, “ये डायमंड की ड्रेस है? लग तो नहीं रहा।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बर्थडे के अलावा, उर्वशी ने ओरी के साथ 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का मैच भी देखा और फिर एक क्लब में डांस करते हुए नजर आए। पेशेवर मोर्चे पर उर्वशी के पास तीन फिल्में हैं—’वेलकम टू द जंगल’, ‘ब्लैक रोज़’, और ‘कसूर 2’, जिनमें से दो का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।