मंगलवार, अप्रैल 22, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Valentine Day 2025: एक्ट्रेसेस ने वैलेंटाइन डे पर पतियों संग मनाया रोमांटिक पल, किसी ने किया किस तो किसी ने हाथ से बनाया दिल

Celebs Valentine Day Wish: बॉलीवुड सेलेब्स ने वैलेंटाइन डे को खास अंदाज में मनाया। बिपाशा से लेकर शिल्पा और सोनम तक ने अपने पतियों को रोमांटिक तरीके से विश किया।

वैलेंटाइन डे पर बिपाशा ने पति करण संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं
वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर, बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों समंदर के किनारे बेहद प्यार भरे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। मालदीव में खींची गई इन फोटोज में बिपाशा ने लिखा, “मंकीलव! मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे मंकी, अब और हमेशा, हर दिन, हर दिन, और भी ज्यादा। सभी को वैलेंटाइन डे की बेस्ट विशेज।”

बिपाशा

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को दिलकश अंदाज में विश किया
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पति राज कुंद्रा को वैलेंटाइन डे पर दिल से विश किया। एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों हाथ से दिल बना रहे हैं। इस तस्वीर में शिल्पा हंसती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, “बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन… सौभाग्य से उसके लिए, पति भी।”

शिल्पा शेट्टी

 

सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं
नीरजा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं, और सोनम का हाथ आनंद की गर्दन पर रखा हुआ है। दूसरी फोटो में आनंद सोनम को अपनी बाहों में उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ सोनम ने लिखा, “मैं हमेशा तुम्हारे लिए ग्रेटिट्यूड हूं, मेरा हमेशा का क्रश, जो बिस्तर को पकड़ता है और कंबल चुरा लेता है, लेकिन मैं अब भी तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं… बस मेरे फ्राइज़ के बारे में मत पूछो!”

सोनम कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles