विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रचा इतिहास, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बॉक्स ऑफिस पर पड़ा असर
विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है, क्योंकि यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ऐतिहासिक गाथा को बड़े पर्दे पर भव्यता से प्रस्तुत कर रही है। लगभग 130-140 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महाराष्ट्र सर्किट में शानदार कमाई करते हुए 24 दिनों में देशभर में 520 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ा और यह टॉप-5 हिंदी फिल्मों में जगह बनाने से चूक गई।
मैच के कारण ‘छावा’ की कमाई पर असर
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की लाइफटाइम कमाई (524.53 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ने के करीब थी। अगर रविवार को IND vs NZ फाइनल मैच न होता, तो ‘छावा’ यह रिकॉर्ड बना सकती थी। लेकिन, मैच के कारण दर्शकों की संख्या घटी, जिससे इसकी कमाई प्रभावित हुई।
60 करोड़ लोगों ने देखा मैच, सिनेमाघरों में घटी भीड़
रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह ऐतिहासिक जीत 12 साल बाद आई, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। JioCinema और Disney+ Hotstar के आंकड़ों के मुताबिक, 60 करोड़ से अधिक दर्शक फाइनल मैच देखने में व्यस्त रहे। इसका असर ‘छावा’ पर भी पड़ा—जहां शनिवार को 25% सीटों पर दर्शक मौजूद थे, वहीं रविवार को यह घटकर 19% रह गया, भले ही यह वीकेंड का दिन था।
‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 24)
Sacnilk के मुताबिक, चौथे रविवार को ‘छावा’ ने 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसमें से हिंदी वर्जन से 9 करोड़ रुपये और तेलुगू वर्जन से 2.50 करोड़ रुपये आए। जबकि एक दिन पहले शनिवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस तरह, 24 दिनों में ‘छावा’ का कुल कलेक्शन 520.55 करोड़ रुपये हो चुका है, जिसमें हिंदी से 512.30 करोड़ और तेलुगू से 8.25 करोड़ रुपये शामिल हैं।
अब भी हिंदी की टॉप-5 फिल्मों से पीछे
हालांकि, ‘छावा’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म बन चुकी है, लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह अभी टॉप-5 में नहीं पहुंच पाई है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो यह ‘स्त्री 2’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘पठान’ से पीछे है। अब देखना होगा कि 30 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ से पहले ‘छावा’ कहां तक पहुंच पाती है।