गुरूवार, जुलाई 10, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Celebrity Masterchef Eviction: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ दूसरा इविक्शन, फैंस को होगा बड़ा झटका

“सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है, जहां फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना द्वारा दिए गए चैलेंजों का दौर जारी है। लेटेस्ट एपिसोड में जजों ने लिक्विड ड्रिंक को सॉलिड खाने में बदलने की चुनौती दी, जिसमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम असफल हो गईं और डेंजर जोन में पहुंच गईं। इसके बाद तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह और अभिजीत सावंत को भी डबल-ट्रबल चुनौती हारने के बाद ब्लैक एप्रन मिला और वे भी डेंजर जोन में आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदन प्रभाकर के बाद सिंगर अभिजीत सावंत दूसरे कंटेस्टेंट हैं, जो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से इविक्ट हो गए हैं, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें, अभिजीत सावंत बिग बॉस मराठी के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं।

इस हफ्ते शो में एक्ट्रेस आयशा जुल्का बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री कर रही हैं। वेलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड में मिस्टर फैसू, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, उषा नाडकरणी, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, निक्की तम्बोली, कविता सिंह और आयशा जुल्का अपनी कुकिंग स्किल्स से मुकाबला करेंगे।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles