सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर पुष्टि की कि वह गौरी स्प्रैट नाम की महिला को डेट कर रहे हैं, जिन्हें वह 25 साल से जानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक-दूसरे के प्रति कमिटेड हैं और वह गौरी के साथ सैटल्ड महसूस कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महीने पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो क्रिकेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी का है। इस वीडियो में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी, एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे अब रेडिट यूजर्स ने रीशेयर किया है। इस वीडियो में गौरी पर्पल कलर के आउटफिट में आमिर खान के पीछे खड़ी दिख रही हैं। क्लिप की शुरुआत में इरफान अपनी वाइफ सफा बेक के साथ केक काटते नजर आते हैं, वहीं आगे पार्टी में आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी दिखाई देती हैं।
Amir and gauri in Irfan pathan's wedding anniversary .
byu/Alternative-Union-55 inBollyBlindsNGossip
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि गौरी स्प्रैट बैंगलोर की रहने वाली हैं और आमिर खान उन्हें पिछले 18 महीनों से डेट कर रहे हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह मुंबई में बीब्लंट सैलून चला रही हैं और उनका एक 6 साल का बेटा भी है।
गौरतलब है कि आमिर खान ने 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए। इस शादी से उनके दो बच्चे, जुनैद और ईरा खान हैं। इसके बाद 2005 में उन्होंने डायरेक्टर किरण राव से दूसरी शादी की, लेकिन 2021 में अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों अब भी अपने बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं।