होली पर सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की खास तस्वीरें, पति जहीर इकबाल की गैरमौजूदगी पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में होली 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा कीं। यह उनकी शादी के बाद पहली होली थी, लेकिन तस्वीरों में उनके पति जहीर इकबाल नजर नहीं आए। लोगों के ट्रोल करने से पहले ही सोनाक्षी ने अपने कैप्शन के जरिए इस पर सफाई दे दी। उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं, जबकि जहीर मुंबई में हैं, इसलिए दोनों साथ में होली नहीं मना पाए। इस पर जहीर ने भी प्यार भरा रिएक्शन देते हुए लिखा, “हम आपको मिस कर रहा हूं बेबी।”
View this post on Instagram
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे और हाथों पर रंग लगी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “होली है… रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ! हैप्पी होली दोस्तों, जटाधारा के शूट से।” इसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कमेंट में लिखा, “थोड़ा रिलैक्स करो, जहीर मुंबई में हैं और मैं शूट पर हूं, इसलिए हम साथ नहीं हैं। ठंडा पानी डालो सर पर!”
गौरतलब है कि सोनाक्षी और जहीर सात साल के रिलेशनशिप के बाद जून 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी, जिसके बाद जहीर, सोनाक्षी की फिल्म डबल एक्सएल और ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। शादी के बाद इस कपल ने अपने घर पर एक भव्य रिसेप्शन रखा था, जिसमें सलमान खान, काजोल, विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगू सिनेमा में जटाधारा के साथ डेब्यू किया है। इस फिल्म की पहली झलक 8 मार्च को पोस्टर के जरिए सामने आई थी, और 14 फरवरी से इसकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है।