भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के होली सॉन्ग हर साल धमाल मचाते हैं। ऐसा ही एक गाना, ‘रंग डलबा त देहब रजार गारी’, होली के मौके पर खूब सुना और पसंद किया जाता है। इस गाने में प्रेमी-प्रेमिका की मजेदार नोकझोंक और होली की मस्ती देखने को मिलती है, जो इसे और भी खास बनाता है।
‘रंग डलबा त देहब रजार गारी’ को यूट्यूब पर अब तक 2.70 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी सिर्फ गानों में ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी धमाल मचाती है। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। निरहुआ ने 2005 में लगातार पांच सुपरहिट फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई थी और वे बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। वहीं, आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत डॉक्टर बनने के ख्वाब के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय को अपना करियर बना लिया। 2014 में रिलीज हुई ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वे भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन बन गईं।