गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘L2: Empuraan’ OTT Release: अब घर बैठे देखें मोहनलाल की 250 करोड़ की ब्लॉकबस्टर, जानें कब और कहां

सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘एल 2: एम्‍पुरान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने बाद अब OTT पर आ रही है। गुरुवार को मोहनलाल ने खुद इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया। यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 22 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 265.74 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जो इसे मोलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना चुकी है।

पृथ्‍वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी ‘एल 2: एम्‍पुरान’ को रिलीज के बाद 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित कुछ दृश्यों को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण मेकर्स ने 3 मिनट के सीन हटाए थे, लेकिन विरोध थमा नहीं।

‘एल 2: एम्‍पुरान’ दरअसल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल और पृथ्‍वीराज सुकुमारन फिर से साथ नजर आए हैं। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसने देश में 105.47 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद इसे हिट नहीं माना जा रहा है, क्योंकि बजट के मुकाबले कमाई कम रही। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने विदेशों में ज्यादा कमाई की है।

फिल्म की कहानी ‘लूसिफर’ के बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसमें स्टीफन (मोहनलाल) के दत्तक पुत्र जतिन (टोविनो थॉमस) के भ्रष्ट हो जाने के बाद स्टीफन केरल लौटते हैं, ताकि अपनी बहन प्रियदर्शिनी (मंजू वॉरियर) को बचा सकें, जो अपने भाई के गलत रास्ते के खिलाफ राजनीति में उतर चुकी है।

‘एल 2: एम्‍पुरान’ 24 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज होगी, लेकिन यह फिलहाल मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में ही स्ट्रीम होगी। हिंदी दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, मंजू वॉरियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन, एंड्रिया तिवदार, साईकुमार, बैजू संतोष, सूरज वेंजारामूडू और किशोर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles