बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

मलाइका अरोड़ा ने फिर किया ‘छैया-छैया’ गाने पर डांस, यूजर्स बोले- ‘एक ही गाने पर करियर चल रहा

Malaika Arora Dance Video: बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, और इसका एक बड़ा कारण उनका शानदार डांस है। उनका अंदाज हमेशा उनके फैंस को आकर्षित करता है। मलाइका ने फिल्म ‘दिल से’ के मशहूर गाने ‘छैया छैया’ पर डांस किया था, और उसी के बाद से वह इंडस्ट्री में छा गईं। आज भी मलाइका को ‘छैया छैया’ गाने के लिए ही पहचाना जाता है, और लोग उन्हें इस गाने पर डांस करते हुए देखना पसंद करते हैं। अब मलाइका ने एक बार फिर ‘छैया छैया’ पर डांस किया है, लेकिन इस बार उनका यह प्रदर्शन कुछ खास नहीं पसंद आ रहा है।

मलाइका अरोड़ा ने डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ वर्सेज ‘सुपर डांसर चैंपियन्स’ में स्टेज पर ‘छैया छैया’ गाने पर डांस किया। उनके इस डांस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं।

लोगों को नहीं आया रास
मलाइका अरोड़ा वीडियो में सिल्वर शॉर्ट ड्रेस पहनकर ‘छैया छैया’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं, और इस वीडियो में उनके साथ कोरियोग्राफर भी डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक ही गाने पर पूरा करियर चल रहा है,” जबकि दूसरे ने कहा, “वो यंग दिखने की कोशिश कर रही हैं।” एक अन्य ने लिखा, “इसको एक ही डांस आता है क्या?” हालांकि, मलाइका के इस डांस वीडियो को लाखों लाइक्स मिले हैं।

मलाइका ने सुनाया गाने से जुड़ा किस्सा
जब हर्ष लिंबाचिया ने मलाइका से ‘छैया छैया’ गाने से जुड़ा कोई किस्सा पूछा, तो मलाइका ने बताया, “हां, ‘छैया छैया’ गाने की शूटिंग चलती ट्रेन में की गई थी। मेरे हार्नेस भी बांधे गए थे, लेकिन मूवमेंट ठीक से नहीं हो पा रहे थे। इसलिए मैंने उसे हटाने के लिए कहा और फिर मैं खुलकर नाची थी।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles