बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ टीजर: जलियांवाला बाग हत्याकांड की साजिश से पर्दा उठाएगी ये सीरीज, जानें कब और कहां देखें

बीते साल नवंबर 2024 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को भरपूर सराहना मिली। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ आज़ादी के संघर्ष की कहानी पर आधारित थी, और यह डोमिनिक लैपिएरे और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित थी। अब OTT प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर भारतीय इतिहास का एक और अहम अध्याय वेब सीरीज़ के रूप में सामने आने वाला है। इस बार कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित होगी, और सीरीज़ का नाम है ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’, जिसका टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है।

‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में नामांकित राम माधवानी ने किया है। एक मिनट का यह टीज़र 13 अप्रैल 1919 की दर्दनाक घटना की याद दिलाता है, जब जलियांवाला बाग में अंग्रेजी हुकूमत ने अपनी सबसे क्रूरता दिखाई थी। टीज़र में दावा किया गया है कि यह सीरीज़ उस साजिश और सच्चाई का खुलासा करेगी, जिससे हम अब तक अनजान रहे हैं।

एक मिनट के टीज़र में क्या है?
‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ के टीज़र में ‘मिसमैच्ड’ फेम तारुक रैना की झलक देखने को मिलती है, जो सीरीज़ में वकील कांतिलाल साहनी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह कोर्टरूम में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक साजिश बताते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं। टीज़र की शुरुआत जलियांवाला बाग हत्याकांड से होती है और इसका अंत एक अदालत में मची अफरातफरी पर होता है। कांतिलाल साहनी के रूप में तारुक रैना नस्लवाद, उन्मूलन और सच्चाई की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देते हैं। वह इस हत्याकांड को ‘ब्रिटिश साजिश’ का नाम देते हैं।

OTT पर कब और कहां देख सकेंगे ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’
मेकर्स ने टीज़र रिलीज के साथ ही सीरीज़ के स्ट्रीमिंग की तारीख का भी ऐलान किया है। टीज़र के अंत में बताया गया है कि ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ OTT प्लेटफॉर्म Sony LIV पर 7 मार्च को प्रीमियर होगा।

‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ की कास्ट
‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ एक कोर्टरूम ड्रामा होने के साथ-साथ तीन दोस्तों की कहानी भी है। सीरीज़ को राम माधवानी ने अपने ‘राम माधवानी फिल्म्स’ बैनर के तहत बनाया है और वह इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों हैं। सीरीज़ में तारुक रैना के अलावा निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर लिखी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles