पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग आमतौर पर पैपराजी से दूर रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद किया। इस वीडियो में सफा बेग काले हिजाब में नजर आ रही हैं, और उनकी सादगी और खूबसूरती को देखकर फैंस कायल हो गए हैं। वीडियो में वह पैपराजी के कैमरे पर पोज देती हुई दिख रही हैं, जिस पर फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। इंटरनेट यूजर्स उनकी सादगी को लेकर भी जमकर प्रशंसा कर रहे थे।
आपको बता दें कि इरफान पठान ने 2016 में दुबई में आयोजित एक निजी समारोह में सफा बेग से शादी की थी। सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब में हुआ, लेकिन उनका मूल स्थान हैदराबाद है। उनका और इरफान का वेडिंग समारोह बेहद प्राइवेट था, जिसमें केवल करीबी परिवार और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। अब इस कपल के दो बेटे, इमरान और सुलेमान हैं।
View this post on Instagram
सफा बेग ने अपने करियर में मॉडलिंग और पत्रकारिता दोनों ही क्षेत्रों में काम किया है। उन्हें कला में गहरी रुचि है और नेल पेंटिंग जैसी कलाओं में भी हाथ आजमाया था। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग करियर को छोड़कर हाउसवाइफ बनने का फैसला किया और अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित किया। सफा बेग अब अक्सर हिजाब में अपना चेहरा छिपाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नजर आती हैं।