बीते दिन कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। अब दृष्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है। इस वीडियो में वह अपने पति वत्सल सेठ के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। मिरर सेल्फी क्लिप में वत्सल इशिता के बेबी बंप को स्नेह से सहलाते और किस करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “देखिए, कौन आया है।” पिछले महीने, वत्सल सेठ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इस खुशखबरी को कंफर्म किया था। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक सरप्राइज था, बहुत खुश कर देने वाला। जब इशिता ने मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तो मैं ‘ओह! वाह’ जैसा था। एक पिता के रूप में यह मेरे लिए बहुत बड़ी खबर थी, और जब मुझे यह एहसास हुआ, तो मैं बहुत खुश था।”
वहीं वत्सल ने यह भी बताया कि इशिता उन्हें कमरे में आईं और यह खुशखबरी दी। उन्होंने कहा, “वह दिन ऐसे थे जब वायु बहुत चिड़चिड़ा था, और हम इसे समझने के लिए कुछ समय लेना चाहते थे, इससे पहले कि हम दुनिया को यह बताएं कि हमारे परिवार का नया सदस्य जुलाई में आने वाला है।”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल ही में इशिता ने वेलेंटाइन डे पर अपने पति वत्सल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें इशिता रेड ड्रेस में और वत्सल ब्लैक सूट में पोज देते नजर आए थे। इस पोस्ट में इशिता ने कैप्शन दिया था, “9 साल आपको जानते हुए, 8 साल आपको प्यार करते हुए, 1 लिटिल प्यार हमने क्रिएट किया और जल्द… हमारा दिल दोबारा बढ़ेगा।” इसके बाद फैंस कपल को जल्द पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं।