रविवार, नवम्बर 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“इस एक्टर को गुरू मानते थे गोविंदा, स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म साइन कर लेते थे, पत्नी सुनीता लगाती थी अपने रूम में फोटो”

डांसिंग किंग Govinda का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर मिस करते हैं। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार्टनर’ के बाद उनकी कोई बड़ी हिट नहीं आई, और लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते उनका करियर ढलान पर आ गया। हालांकि, गोविंदा अब भी सनी देओल की तरह एक दमदार कमबैक की तैयारी में जुटे हुए हैं। 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखने वाले गोविंदा को एक्टिंग की विरासत अपने पिता से मिली थी, जो खुद भी अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने डेब्यू के साल में ही पांच फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि अपने शुरुआती करियर में गोविंदा सिर्फ उन्हीं फिल्मों को साइन करते थे, जिनका नाम धर्मेंद्र की फिल्मों से मेल खाता था।

Govinda की खास बात यह थी कि वे स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही फिल्म साइन कर लेते थे। इस आदत के लिए उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन वे अपने उस फैसले पर अडिग रहे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि यह सिलसिला फिल्म ‘शोला और शबनम’ से शुरू हुआ, जो हिट रही, और इसके बाद ‘आंखें’ जैसी फिल्में आईं, जिनका नाम धर्मेंद्र की पुरानी फिल्मों से प्रेरित था। गोविंदा हमेशा धर्मेंद्र को न सिर्फ एक सुपरस्टार बल्कि अपना गुरु भी मानते हैं।

साल 1987 में गोविंदा और धर्मेंद्र पहली बार फिल्म ‘दादागिरी’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने ‘पाप को जलाकर राख कर दूंगा’, ‘लोहा’, ‘जुल्म’, ‘हुकूमत’, ‘रखवाले’, ‘कौन करे कुर्बानी’, ‘सच्चाई की ताकत’ और ‘लाठी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। जहां गोविंदा अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं धर्मेंद्र ने अपने छह दशक लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। धर्मेंद्र को हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, जबकि गोविंदा की आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ (2019) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बार ‘इंडियन आइडल’ शो में बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तो गोविंदा ने उन्हें धर्मेंद्र की तस्वीरें लाकर दी थीं, जिन्हें देखकर उन्होंने एक बेहतरीन ‘प्रोडक्ट’— बेटे यशवर्धन को जन्म दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles