मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने 2020 में शादी की थी, और हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें आई थीं कि दोनों के बीच रिश्ते में परेशानी आ गई है और उन्होंने तलाक का फैसला लिया है। कुछ अफवाहों के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। हालांकि, इन तलाक की खबरों को लेकर धनश्री की वकील ने सफाई दी है। वकील अदिति मोहनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे किसी भी खबर को रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों की जांच करें। साथ ही धनश्री के परिवार ने एलिमनी की खबरों को भी गलत बताया और मीडिया से उम्मीद जताई कि वह सही जानकारी फैलाएं।
एलिमनी के दावों को धनश्री वर्मा ने बताया गलत
हाल ही में धनश्री वर्मा के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हम एलिमनी के बारे में फैलाए जा रहे बेबुनियाद दावों से बेहद आहत हैं। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ऐसा कोई भी अमाउंट न तो मांगा गया है और न ही पेश किया गया है। इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। बिना किसी जांच के इस तरह की जानकारी पब्लिश करना पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है। इस प्रकार की लापरवाह रिपोर्टिंग केवल नुकसान पहुंचाती है। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे गलत जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की सही जांच करें और हमारी निजता का सम्मान करें।” ऐसी ही लेटेस्ट एंटरटेनमेंट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ से जुड़े रहें।